
सास,पति,देवर पर मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर बम्हनी थानें में उसकी सास पुष्पा बाई,पति अभिषेक उसराठे और देवर विशेष उसराठे पर धारा489ए,34 आईपीसी ,3,4दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
देवर नें की थी छेड़छाड़
कुछ ही माह पूर्व पीड़िता से उसके देवर विशेष उसराठे नें छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत अंजनियां पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी।देवर का भाभी से छेड़छाड़ का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
Social Plugin