नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने ट्रैकमैनों को अपने घरों में घरेलू नौकरों के रूप में रखने के आरोपों के बाद कुछ अधिकारियों को निलंबित कर दिया. रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये रेलवे बोर्ड के चैयरमैन अश्विनी लोहानी ने बताया कि रेलवे यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि उसकी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं हो.
टिप्पणियांभोपाल में रेलवे के एक पुरस्कार समारोह में अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में लोहानी ने कहा, ‘‘ अपने प्रयासों में हम यह देखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि हमारी सरकारी मशीनरी या हमारी कर्मचारियों की सेवा का दुरूपयोग ना हो. ’’ एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित खबर पर संज्ञान लेते हुये उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया था.
Social Plugin