ZOOM Cloud Meetings App Download Direct Link

कोरोरना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है और इस महामारी के चलते लाखों कर्मचारी घर से ही काम करने को मजबूर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर Zoom ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम को पिछले कुछ दिनों में ही लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं. गूगल प्ले स्टोर पर ये ऐप टॉप पर बना हुआ है.


गूगल प्ले स्टोर के टॉप फ्री सेक्शन में जूम ऐप ने सबसे ऊपर जगह बना रखी है. इसके बाद TikTok, UVideo, Helo जैसे ऐप हैं. वहीं WhatsApp खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गया है. प्ले स्टोर पर जूम ऐप को 4 Star रैटिंग्स मिली हुई है. इसे अब तक पांच करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. पिछले कुछ हफ्तों में इसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है.

Google Hangouts और Microsoft Teams के बावजूद Zoom ऐप युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि Microsoft Teams भी पिछले कुछ समय के मुकाबले ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है लेकिन जूम ऐप ने सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा हिट हो रहा है.

लॉकडाउन के बीच घर से काम कर रहे लोगों के लिए ये ऐप काफी उपयोगी साबित हो रहा है. क्योंकि इस ऐप के जरिए 100 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं. इसके माध्यम से मीटिंग्स की जा सकती हैं. ग्रुप डिस्कशन आसानी से हो सकता है. प्रोफेशनल्स और एजुकेशनल पर्पस के अलावा इस ऐप का इस्तेमाल बर्थडे जैसी पार्टी होस्ट करने के लिए भी कर रहे हैं.

वहीं लोकप्रियता के साथ हाल ही में ये ऐप विवादों में आ गया था. इस ऐप पर फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने का आरोप लगा था. कुछ लोगों का कहना है कि ये ऐप यूजर्स का एनालिटिकल डेटा फेसबुक के साथ शेयर करता है.
अपने मोबाइल में अभी ZOOM Cloud Meetings App Download करने के लिए यहां क्लिक करें