काशीराज काली मंदिर, इसके प्रत्येक स्तंभ को बनाने में 6 महीने लगे थे। इसका निर्माण काशी नरेश श्री नरनारायण जी की धर्मपत्नी ने करवाया था। इस मंदिर के पिछले हिस्से में एक दरवाजा है, जिसकी नक्काशियों को देखकर देखने वाले लकड़ी का दरवाजा मान बैठेंगे लेकिन वह वास्तव में पत्थर का बना है।
Social Plugin