रतलाम (मप्र) के पश्चिम में मालवा पठार में 50 मीटर लम्बी, 25 मीटर ऊंची गुफा में शिवलिंग स्थापित है। कहते हैं कि गुफा की चट्टानें ज्वालामुखी के लावा से बनी हैं। यहां 60 मीटर ऊंचाई से बहुत मनोहारी झरना बहता है। यह स्थान सैलाना से आगे मकोडियारूंडी गांव के पास है।
Social Plugin