India 1954 दुर्लभ चित्र: इनमें से एक भारत के प्रधानमंत्री बने

यह फोटो सन 1954 में पंजाब यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स के स्टूडेंट्स का है. सबसे ऊपर जो छात्र खड़े हुए हैं उनमें दाएं और दूसरे नंबर पर वह विद्यार्थी खड़ा है जो सन 2004 में भारत के प्रधानमंत्री बने और सन 2014 तक लगातार 10 साल में अपना ऐतिहासिक कार्यकाल पूरा किया. इनका नाम है मनमोहन सिंह. ( Photo - PM Museum Delhi )